टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। दोनों अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar)और शुबमन गिल चर्चा का विषय बन गए हैं.
19 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान जब शुभमन गिल ने मोहम्मद तौहीद हृदयॉय का कैच पकड़ा तो सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) खुशी से उछलती और तालियां बजाती नजर आईं।
Shubman Gill के कैच लेने के बाद सारा तेंदुलकर खुशी से उछल पड़ीं
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ. दोनों टीमों के बीच यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुआ। हर मैच की तरह इस मैच में भी हजारों भारतीय फैंस टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे.
इस बीच पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की चहेती सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करती नजर आईं. वहीं, 38वें ओवर में जब शुभमन गिल ने मोहम्मद तौहीद हृदयॉय का कैच लिया तो सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) खुशी से उछलती नजर आईं.
इसके बाद उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल हुआ ये कि शार्दुल ठाकुर ने 38वें ओवर की दूसरी गेंद मोहम्मद तौहीद ह्रदयॉय को फेंकी. उन्होंने विकेट लाइन पर बांग्लादेशी बल्लेबाजों को हार्ड लेंथ गेंदें फेंकी.
सारा तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ वायरल
इस पर मोहम्मद तौहीद पुल शॉट के लिए गए लेकिन शार्दुल ठाकुर की गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गए, जिसके चलते मोहम्मद तौहीद हृदोय मिस टाइम कर बैठे। बॉल बल्ले से लगने के बाद शॉर्ट मिड के फील्डर शुभमन गिल के पास गई और उन्होंने आसान-सा कैच लपक लिया। उनके कैच पकड़ने के बाद कैमरामैन ने कैमरा सारा तेंदुलकर की ओर घुमाया और इस दौरान वह जोर-जोर से तालियां बजाती दिखी।
शुबमन गिल की फील्डिंग देखकर सारा तेंदुलकर खुश हो गईं
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1714967032658317464?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1714967032658317464%7Ctwgr%5Ec36af902cb093e0ac04a4a2c1ee9bf7ed9229c74%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket-news%2Fwatch-sara-tendulkar-jumped-with-joy-as-shubman-gill-took-catch-in-ind-vs-ban-match-world-cup-2023%2F