Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए मौजूदा समय किसी बुरे सपने से कम नहीं है और हर बीतता दिन उनके लिए खराब होता जा रहा है। वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा से सीमित ओवरों की कप्तानी छीन ली और इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तानी से भी हटा दिया गया.
रोहित शर्मा फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और एक खिलाड़ी के तौर पर उनका प्रदर्शन यहां भी खराब रहा है. इसके साथ ही इन दिनों एक खबर वायरल हो रही है और उस वायरल खबर के मुताबिक एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के बनाए 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
अब हर क्रिकेट प्रेमी रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी के बारे में जानने में दिलचस्पी रखता है और यह खबर अब जंगल में आग की तरह वायरल हो रही है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
हाल ही में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की ब्लाइंड क्रिकेट टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया और यह मैच कई वजहों से लंबे समय तक याद रखा जाएगा. स्टीफन नीरो ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सभी गेंदबाजों को समान रूप से मात दी है।
स्टीफन नीरो ने 140 गेंदों पर 309 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा है और कहा जा रहा है कि इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक नया बेंचमार्क स्थापित कर लिया है.
World Record broken!🏆
Congratulation to Steffan Nero (Australian B3) for scoring 309* runs in 1st ODI against New Zealand & setting a new World Record for the highest individual score in ODIs. Earlier Masood Jan🇵🇰held the record of 262* runs vs South Africa in 1998@CricketAus pic.twitter.com/mylpMViIpt— Pakistan Blind Cricket Council (PBCC) (@pbcc_official) June 14, 2022
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ बेहद खतरनाक बल्लेबाजी की थी. उस मैच में रोहित शर्मा ने 173 गेंदों का सामना किया और 33 चौकों और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 264 रन बनाए.
रोहित शर्मा की 264 रन अभी भी एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ पारी है और एक बल्लेबाज द्वारा एकदिवसीय पारी में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
अन्य पढ़े: भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, 8 घायल खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर