VIDEO: “ स्टेडियम में पाकिस्तान जिंदाबाद..” पाक फैन ने भारतीय स्टेडियम में मचाया बवाल, फिर सरेआम पुलिस से लड़ने पर हुआ उतारू

Pakistani Fan: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत में बिना पाकिस्तानी फैन्स (Pakistani Fan) के खेलने जा रही है. लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम के कुछ समर्थक उनका समर्थन करने यहां पहुंच गए हैं. लेकिन वह अपने व्यवहार के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं।

वर्ल्ड कप का 18वां मैच शुक्रवार को बेंगलुरु में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के बीच खेला गया। स्टेडियम में मौजूद फैंस ने इस मैच का खूब लुत्फ उठाया. लेकिन इस मैच के दौरान पाकिस्तानी फैन अपनी हरकत से चर्चा में आ गया. जिसका वीडियो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है.

पाकिस्तानी फैन्स ने स्टेडियम में जमकर हंगामा किया

Pakistani Fan

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के बीच खेले गए मैच का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है. पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान फैन ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने युवक को ऐसा करने से रोका तो पाकिस्तानी फैन पुलिस से बहस करने लगा. उन्होंने अपना तर्क पेश करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं सुनाई देते तो मैं किसके नारे लगाऊं? उन्होंने अपना फोन निकाला और पुलिसकर्मी का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, जिसमें वह कह रहे थे, “अब आप कहते हैं, हम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगा सकते।”

सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. कोई भारतीय पुलिस का समर्थन कर रहा है तो कोई पाकिस्तानी फैन्स के बचाव में उतर आया है. मशहूर भारतीय खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने लिखा, ”हर किसी को अपनी टीम का समर्थन करने का पूरा अधिकार है.”

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘‘आईसीसी का वर्ल्ड कप है, बीसीसीआई का नहीं है.” अगर आप पाकिस्तान के प्रशंसक हैं तो पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाएं। एक तीसरे यूजर ने अलग राय रखते हुए भारत में कहा, ‘पाकिस्तान जाओ और वहां नारे लगाओ.’ ऐसे में हम यह फैसला आप पर छोड़ते हैं कि पाक प्रशंसकों के नारे सार्थक थे या नहीं.

यहां देखें वीडियो…

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की करारी हार से बौखलाया दिग्गज, खुद को पाकिस्तानी क्रिकेटर मानने से किया इनकार, खुद को बताया ऑस्ट्रेलियाई

Leave a Comment