IND vs AUS: 37 रन की पारी खेलने के बावजूद ऋषभ पंत ने बना लिया बड़ा रिकॉर्ड, एलन नॉट का टूटा कीर्तिमान

India vs Australia 1st Test match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम केवल 150 रन पर सिमट गई। इस पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन नीतिश रेड्डी ने बनाए, जिन्होंने 41 रन की पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे, उन्होंने 37 रन बनाए। हालांकि यह पारी छोटी थी, लेकिन पंत के लिए यह काफी महत्वपूर्ण साबित हुई क्योंकि उन्होंने इस पारी के साथ एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

पंत का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 78 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 37 रन की पारी खेली, और इस पारी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया। पंत अब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विदेशी विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पंत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में खेले 13 टेस्ट पारियों में 650 रन बनाए हैं, जबकि इससे पहले एलन नॉट ने 22 पारियों में 643 रन बनाए थे। पंत ने एलन नॉट को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेफ डुजोन हैं, जिन्होंने 18 पारियों में 587 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया में मेहमान विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट रन:

– 650 रन – ऋषभ पंत (13 पारियां)
– 643 रन – एलन नॉट (22 पारियां)
– 587 रन – जेफ डुजोन (18 पारियां)

Leave a Comment